Terrorist Saifullah Khalid: कौन है ?पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद

कौन है ?
पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद?


Edited By: प्रीति

Who is Saifullah Khalid Pahalgam Attack

Mastermind: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगों के मौत की खबर है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है.

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद:_

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर की धरती पर एक बार फिर आतंक ने दस्तक दी है. पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ यानी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है. इस हमले का मास्टरमाइंड कौन है, इसका भी पता चल गया है.



रिपोर्ट्स की मानें तो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ही पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. उसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है. कसूरी भारत के सबसे बड़ी दुश्मन हाफीज सईद का करीबी भी माना जाता है. इसका भारत के कई बड़े आतंकी हमले में नाम आ चुका है. इसे लग्जरी गाड़ियों का शौक है और हमेशा अत्याधुनिक हथियारों से लैस लोगों के साथ चलता है.


पहलगाम आतंकी हमले से पहले कहां गया था कसूरी -


कसूरी का पाकिस्तान में दबदबा है और इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उसकी खिदमत के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा भी दावा किया जाता है कि वह अक्सर पाकिस्तानी सेना के जवानों को उकसाता रहता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले से करीब दो महीने पहले सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान के पंजाब के कंगनपुर पहुंचा था. यहां पाकिस्तानी सेना की एक बड़ी बटालियन रहती है.


गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

पहलगाम आतंकी हमले पर सुरक्षा अधिकारियों ने क्या बताया -


पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ का पसंदीदा स्थल है. पीटीआई की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें : नक्सली, उग्रवादी, माओवादी और आतंकवादी में क्या है अंतर:_


Follow me for more information:_

YouTube:_

धन्यवाद 🙏🏽


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ