अब लड़के भी कटने लगे हैं

सुनो यारों, बात पुरानी हो गई है 
जिंदगी अब कहानी हो गई है 



खो खले जीवन के संताप से भरे 
सौरभ की मौत अब हक पुरुषों का पूछता है 
बदलते नारी सोच को देख 
संविधान में नया आधार ढूंढता है ।

नकार कर एक पक्ष को ठुकराया ना जाए 
अपील हैं......🥺🥺🥺
संविधान में ऐसे बदलाव हो की 
ये इतिहास कभी फ़िर दोहराया ना जाए ।

यहां ऑडियो में सुने......


अब लड़के भी कटने लगे हैं, 
सच मुच ज़माना बदल रहा है 
सोच बदलने ना बदले 
ग़लत अवधारणा बदल रहा है ।

कुछ जगह अब.......🥺🥺🥺
लड़कियों को भी बांधने की जरूरत आ गई हैं 
हा संविधान में सुरक्षा लड़कों की भी समा गई है ।




लोग कहते हैं कलयुग बुरा है 
पर सच कहो तो गंदे लोगों का मन बुरा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ