राधा कृष्ण का प्यार प्रिय

सिंदूर, बिंदिया, पायल, बिछिया
सब तुम पर कुर्बान प्रिय
मेरी काजल, मेरे झुमके
सब तेरे ही नाम प्रिय।


मेरे नयन सुख पा जाते
तुझे देख देख बहुत ये इतराते
सुन्दर छवि, मनोहर मूरत
मेरे मन को बहुत लुभा जाते।

वर्षों से तेरी प्यारी हूं
वर्षों तक तेरी रानी हूं
मैं ही तुम, तुम ही मैं
ये हैं राधा कृष्ण का प्यार प्रिय।

तुझको पाकर तुझमें खोकर
मैं मस्त मगन हो जाता हूं 
कहा राधा फिर, कहा कृष्ण फिर
सब एक ही में मिल जाता हूं
मैं युगल जोड़ी बन जाता हूं
फिर सुन्दर छवि बनाता हूं।

प्रीति कुमारी 


Follow me Instagram _ pritykumariofficial channel 
#radhakrishnan#radharani#barsanewali#vrindavan 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ