तरक्की करना तुम्हारे लिए आसान है
मुझे लगता हैं मैं लड़की हूं ना
इसलिए तरक्की करना और मुश्किल है।
किसी का फॉलो आसनी से मिल जाता हैं
पर उनके बात करने का तरीका
झटके में जज करने का तरीका
हर बात में प्रपोजल देने का तरीका।
ये सारी बातें उदास कर जाती हैं
मैं क्या हूं, ये जाने बिना
मेरे चरित्र को जज कर लेने की
इनकी ये खुबसूरत अदा
आखों में नमी और दिल को तकलीफ से भरा जाती हैं।
इतना भी आसान नहीं लड़की होकर
सोशल मीडिया पर पहचान बनाना
बूरी नजरों से हर रोज खुद को बचाना होता है
रिश्तेदारों के तानों को नजरंदाज कर
इन झूठे प्रपोजल से खुद को बचाना होता है।
कुछ लिख दो तो बवाल
कुछ बोल तो तो बवाल
तारीफें कम, कला को कम निहारते हैं
ये फैंस नहीं बनते, लड़की हैं सोच कर बस तारते है
लड़की होकर भी सफलता पाना
मुस्किल होता है बहुत बंधु
सोशल मीडिया पर पहचान बनाना।
प्रीति कुमारी
0 टिप्पणियाँ